गुनाहो का अंत....!

दिक्षाभुमी 14 एप्रिल को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के विचार और संविधान पुस्तक का वितरण संस्थांद्वारे किया गया

दिक्षाभुमी 14 एप्रिल को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के विचार और संविधान पुस्तक का वितरण संस्थांद्वारे किया गया

क्राइम ऑपरेशन न्युज-15 एप्रिल 24
नागपुर प्रतिनिधी,

नागपुर दिक्षाभुमी में लाखों अनुयायियों ने भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर कि 133 वी जयंती के उपलक्ष्य में डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर सेवाभावी बहुउद्देशीय संस्था की ओर से दिक्षाभुमी में आने वाले बौद्ध अनुयायियो को संस्था ने बाबासाहेब के विचार और संविधान इन पुस्तकों का वितरण किया गया,

13 एप्रिल को डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर सेवाभावी बहुउद्देशीय संस्था ने संविधान चौक पर परमपुज्य डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतिमा को अभिवादन कर 14 एप्रिल को डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर को जन्मदिन के उपलक्ष्य में आनेवाले बौद्ध अनुयायियों को संस्था द्वारा पुस्तकों का वितरण करने संस्था के कार्यकर्ताओ ने अधिक प्रयत्न किया है।

डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के विचार बौद्ध अनुयायियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से साथ ही संविधान के नियमों की जानकारी अधिक लोगो तक पहुंचे इस उद्देश्य को सामने रखकर कार्यकर्ताओं ने अधिक प्रयत्न किया गया,

पुस्तकों का वितरण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शैलेश गडपायले,शहर सदस्य अश्वदिप सांगोळे, निमा सांगोळे, कौशिक जांभुळकर, इनके उपस्थिती में दिक्षाभुमी में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को जनहित तक पहुचाने का अधिक कार्य किया गया.